नई दिल्ली: दिल्ली के कालका जी मंदिर में देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां कल रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 17 लोग घायल हो गए. हादसा करीब रात 12:30 बजे के करीब हुआ. कार्यक्रम में बहुत ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी. ज्यादा से ज्यादा लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रह थे. इसके अलावा मंच के किनारे बने साइड मंच पर भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. मंदिर प्रशासन और पुलिस के मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया. मंच का हिस्सा गिरते ही अफरातफरी और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार कालकाजी मंदिर परिसर में आयोजित इस जागरण के लिए कोई इजाजत नहीं ली गई थी. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, सिंगर बी प्राक जो माता के जागरण में भजन गा रहे थे, उन्होंने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ठीक से हो यह बहुत जरूरी है. कालका जी महंत परिसर में यह जागरण पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा था. यह कार्यक्रम निजी था. कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार स्थानीय एसएचओ राजेश भी रात को मौजूद थे.कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे. रात करीब साढ़े 12 बजे वहां करीब 1500-1600 लोगों की भीड़ जमा थी. आयोजकों और वीआईपी के परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. यह मंच लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. लगभग 12.30 बजे, ऊंचा मंच नीचे की ओर झुक गया. क्योंकि इस मंच पर बैठे व खड़े लोगों का वजन सहन नहीं कर सका. मंच भरभराकर गिर पड़ा. मंच के नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं. सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर बुलाया गया. अब तक 17 लोगों को चोटें आई हैं. लगभग 45 साल की एक महिला को मैक्स अस्पताल में लाया गया तो उसकी मौत हो गई. मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक को दो शख्स ऑटो से अस्पताल ले गये थे. मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. क्राइम टीम ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.