• Thu. Dec 19th, 2024

भारतीय विमान अफगानिस्तान के बदख्शां में दुर्घटनाग्रस्त

ByRUPESH SHARMA

Jan 21, 2024

अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक दुखद घटना में विमान अपने मूल मार्ग से भटक गया था और शनिवार 20 जनवरी की रात बद अफगानिस्तान में एक बड़ा हवाई हादसा हुआ है. अफगान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक दुखद घटना में विमान अपने मूल मार्ग से भटक गया था और शनिवार 20 जनवरी की रात बदख्शां में ज़ेबक जिले के पहाड़ी इलाके से टकरा गया. अभी तक इस विमान की पहचान को लेकर भारत सरकार तथा अफगानिस्तान सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

भारत का नहीं है विमान।                                                भारतीय नागर विमान मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान में अभी जो दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना हुई है, वह न तो भारतीय विमान है और न ही नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. यह मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.’ इससे पहले अफगान मीडिया में दावा किया जा रहा था यह विमान भारतीय है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *