हरिद्वार के सिडकुल में दर्दनाक सड़क हादसा, क्रेन की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक फैक्ट्री कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी रोज की तरह फैक्ट्री में काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह एकम्स कंपनी के प्योर एंड केयर चौक के पास पहुंचा, अचानक एक क्रेन ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कर्मचारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया,पुलिस फरार क्रेन चालक की तलाश में जुट गई है।