सूत्रों के हवाले से खबर है की आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने पर लगभग मोहर लग चुकी है बस नाम की घोषणा बाकी है। आतिशी अरविंद केजरीवाल की सबसे भरोसे वाली शख्शियत है। आतिशी कालका जी से विधायक है। आतिशी के नाम।के साथ एक नाम और चल रहा है देखना यह है की किसके नाम पर अरविंद केजरीवाल मोहर लगाते है। लेकिन विधायक दल की बैठक में आतिशी को अपना नेता चुन लिया गया है। बस अब थोड़ी देर में घोषणा करना बाकी है।