• Mon. Sep 16th, 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द होगी?

ByRUPESH SHARMA

Aug 16, 2024

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग पर गृह मंत्रालय को फैसला करने का आदेश देने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. स्वामी की याचिका पर हाईकोर्ट अगले हफ्ते सुनवाई करेगा.

सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से वकील सत्या सभरवाल ने याचिका दायर किया है. याचिका में कहा गया है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने 2019 में गृह मंत्रालय को लिखा था कि बैकऑप्स लिमिटेड का रजिस्ट्रेशन ब्रिटेन में 2003 में हुआ था. राहुल गांधी उस कंपनी के निदेशकों में से एक थे. याचिका में कहा गया है कि कंपनी की ओर से 10 अक्टूबर 2005 और 31 अक्टूबर 2006 को भरे गए सालाना आयकर रिटर्न में राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटेन की दिखाई गई है.

याचिका में कहा गया है कि कंपनी ने खुद को भंग करने के लिए 17 फरवरी 2009 को जो एक अर्जी दाखिल की थी, उसमें भी राहुल गांधी की नागरिकता ब्रिटेन की बताई गई है. याचिका में कहा गया है कि ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 9 और भारतीय नागरिकता कानून का उल्लंघन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *