• Sun. Dec 22nd, 2024

अगले दो दिन आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, पांच जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

ByRUPESH SHARMA

Aug 23, 2023

उत्तराखंड प्रदेश में दो दिनों तक सभी जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। आठ जिलों के रेड अलर्ट के साथ ही पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट है।

बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार, टिहरी, देहरादून , बागेश्वर और नैनीताल में 23 अगस्त बुधवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *