उत्तर प्रदेश
कौशांबी के मंझनपुर तहसील के मुस्लिम बाहुल्य गाव मे हिन्दुओ का हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। हिन्दू पक्ष का आरोप है कि मुस्लिम परिवार के लोगो को मस्जिद से ऐलान कर हिन्दू परिवार के दुकान से सामान की खरीददारी व पानी न दिया जाय। ऐसा करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा। मस्जिद से जारी फतवे के बाद हिन्दू परिवार मे डर दहशत का माहौल है। मुस्लिम पक्ष के आरोप को खारिज कर अपनी निजी प्रयोग की वस्तुओ को किसी को न बाटने की बात स्वीकार की है। एसडीएम आकाश सिंह के मुताबिक, गाव मे सर्किल अफसर को भेज कर गाव के लोगो को भय मुक्त किया गया है। जो लोग भी इस तरह की हरकत मे लिप्त है। उन पर अधिकतम मुचलके पर पाबंदी की कार्यवाही की जा रही है।