• Sun. Sep 8th, 2024

सहारनपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 9 लोगों का शव बरामद

ByRUPESH SHARMA

Aug 24, 2023

सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मौत का आंकड़ा 4 से बढ़कर 9 हो गया. अबतक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई चुकी है. यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में पलट गई. जिससे 9 लोगों की मौत हो गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पानी के बहाव में लोग बह गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चों सहित 50 श्रद्धालु सवार थे. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई .पूरी घटना सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बोंदकी गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही SSP डॉ.विपिन ताडा समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना को लेकर डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि लापता हुए लोगों की तलाश जारी है. अभी भी कई श्रद्धालु लापता हैं. पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है. ट्रॉली में 50-55 लोग सवार थे. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.बताया जा रहा है कि बुधवार को सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र में बागड़ जाने से पूर्व चॉब लेकर रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालु की ट्रैक्टर-ट्राली जनता रोड स्थित ग्राम बूंदकी के पास नदी के रपटे में पानी आने से पलट गई. हादसे में पोती और दादी सहित सहित चार की मौत हो गई. 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि गागलहेड़ी थाने के बालाहेड़ी गांव से राजस्थान के तीर्थ स्थल बॉगड़ जाने से पूर्व ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर रिश्तेदारी में जनता रोड स्थित ग्राम रंडौल जा रहे थे.

हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएम ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं. सीएम ने 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा दुर्घटना में घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *