• Tue. Dec 17th, 2024

सब्जी बेचने वाला युवक जोकि विशेष समुदाय से आता है ISI का एजेंट निकला।

ByRUPESH SHARMA

Aug 18, 2023

ISI का एजेंट कलीम दिन में सब्जी बेचने का दिखावा करता था। जिससे लोगों को शक न हो, लेकिन वह रात में आइएसआइ के लिए कार्य करता था और छह राज्यों में उसने लड़कों को भी तैयार कर लिया था। उसने ISI के लिए हथियार और पैसों का लालच देकर लोगों को तैयार किया था।

हालांकि एसटीएफ अब गंभीरता से पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। शामली में आइबी, एसटीएफ ने डेरा डाल लिया है। शामली के मोहल्ला नोकुआं रोड निवासी आइएसआइ का एजेंट कलीम सब्जी बेचने का दिखावा करते हुए देशभर में ISI का नेटवर्क मजबूत करने का कार्य कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *