मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेस वे पर दर्जनों वाहन टकराए। कई लोग घायल हुए। गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में अचानक कोहरा आने से यह हादसा हुआ है। सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था रोज की तरह एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक चल रहा था चुकी आज छुट्टी होने के कारण ट्रैफिक की आवा जाही कुछ ज्यादा थी प्रत्यक्ष दर्शी बताते है की अचानक से सड़क पर कोहरा आने से एक ट्रक बे काबू हो गया उसके पीछे से आ रही कारे उसमे टकरा गई वही पीछे से यूपी रोडवेज की बस भी इन गाड़ियों से टकरा गई काफी संख्या में लोगो के हताहत होने की सूचना है।