संपादक :- डॉक्टर रूपेश शर्मा
गाजियाबाद दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पुलिस ने श्रद्धालुओं पर बरसाए लात घुसे मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है और दूसरी और पुलिस लात घूंसे बरसा रही है viral video ऐसे में पुलिस सवालों के घेरे में आ जाती है‼️
भारी भीड़ को देख पुलिस ने खोया अपना आपा कुछ नही मिला तो लाइन में लगे श्रद्धालुओं पर अपने खीज उतारनी शुरू कर दी। शिव रात्रि के त्योहार पर सभी मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है सुबह से पुलिस भी व्यवस्था बनाने में लगी हुई है मगर कुछ जगह पर पुलिस श्रद्धालुओ के साथ काफी सहयोग करती दिखाई दी तो कही कही पर पुलिस ने इतनी भीड़ को देख कर अपना आपा ही खो दिया और और देने लगी अपनी दबंगता का परिचय।