• Tue. Dec 17th, 2024

महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी का मामले में आया नया मोड़।

ByRUPESH SHARMA

Feb 25, 2023

 

संपादक  डॉक्टर रूपेश शर्मा 

प्रयागराज

  1. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी का मामला,

शुक्रवार को सेशन कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई,

मुख्य अभियुक्त आनंद गिरी और संदीप तिवारी की ओर से डिस्चार्ज एप्लीकेशन की गई दाखिल,

कोर्ट में संदीप तिवारी और आनंद गिरी के अधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए,

सेशन कोर्ट ने आनन्द गिरी और संदीप तिवारी की ओर से एमिकस क्यूरी डी के द्विवेदी को नियुक्त किया,

डी के द्विवेदी ने आनंद गिरी और संदीप तिवारी की ओर से लिखित डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल किया,

अभियोजन की ओर से डीजीसी क्रिमिनल गुलाबचंद अग्रहरि ने बहस की,

जबकि सीबीआई की ओर से दीप नारायण ने बहस की,

दोनों पक्षों को सुनने के बाद सेशन कोर्ट ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन के निस्तारण की तिथि 6 मार्च तय की है,

मुख्य आरोपी आनंद गिरि व अन्य आरोपियों पर डिस्चार्ज एप्लीकेशन निस्तारित होने के बाद आरोप तय होंगे,

आरोप तय होने के बाद मुकदमे का ट्रायल हो सकेगा शुरू,

20 सितंबर 2021 को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के गेस्ट हाउस में मृत पाए गए थे महंत नरेन्द्र गिरि,

महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि पर आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप,

22 सितंबर 2021 से जेल में बंद है आनंद गिरि,

दो अन्य आरोपी आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं,म

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले की सीबीआई ने जांच कर चार्जशीट कर चुकी है दाखिल,

आनंद गिरि समेत तीनों आरोपियों को अब तक जमानत नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *