हरदोई से श्री दुर्गेश शर्मा की रिपोर्ट।
उत्तराखंड एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख बैराजों से लागतार छोड़े जा रहे पानी से गंगा व राम गंगा नदियों की स्थिति भयावह होती जा रही है। गंगा व रामगंगा नदियों में आई बाढ़ से हरदोई से सवायजपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिरे हुए हैं। करीब 10 दिन से मवेशियों के साथ लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। लोगों के साथ मवेशी भी भूख प्यास से बिलविलाने लगे हैं। बाढ़ प्रभावित अरवल क्षेत्र में राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ एसडीआरएफ तथा एनडीआरफ ने मोर्चा संभाल लिया है। एसडीआरएफ टीम लीडर मेजर अभिनव सिंह ने बताया उनकी यूनिट में 16 जवान हैं।