28 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष अगले कुछ समय में केदारनाथ मंदिर में नया त्रिभुजाकार स्वर्ण मंडित कलश सुशोभित किया जाएगा। लगभग 5 से 7 किलो तक वजनी इस कलश को लगाने के लिए महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिव भक्त दान दाताओं के द्वारा मंदिर समिति से संपर्क किया गया है।
केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर त्रिभुजाकार स्वर्णमंडित कलश लगाने के लिए तीन दान दाताओं ने श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। यह कलश मंदिर केजल्द ही मंदिर समिति द्वारा इन लोगों से अंतिम वार्ता कर सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद दान दाताओं के सहयोग से मंदिर के शीर्ष पर भव्य कलश स्थापित किया जाएगा। इसके लिए पंचांग गणना से दिन व मुहुर्त तय किया जाएगा।