• Wed. Jan 22nd, 2025

हर्षोउल्लास से मनाया उत्तराखंड रजतोत्सव*

ByRUPESH SHARMA

Nov 12, 2024

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के रजतोत्सव के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ स्वरचित काव्य प्रस्तुति पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ संचालनकर्ता छात्राध्यापक नितिन कुमार द्वारा छात्राध्यापक अजीत राजपूत से वैदिक मंगलाचरण करवाकर किया गया तत्पश्चात छात्राध्यापक रोहन बुडाकोटी ने अपनी काव्य प्रस्तुति से उत्तराखंड के आंदोलन एवं राज्य आंदोलनकारियों के तप एवं त्याग के संघर्ष की जानकारी दी। छात्राध्यापक सौरभ के द्वारा स्वरचित कविता के माध्यम से उत्तराखंड के वीर- वीरांगनाओं के विषय में जानकारी दी गयी । छात्राध्यापक आकाश जुयाल ने कविता के माध्यम से उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य की जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता डॉ विंदुमती द्विवेदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नवीन पीढ़ी को राज्य स्थापना के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु प्रतिबद्ध होने का निर्देश दिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मीनाक्षी सिंह रावत ने देवभूमि रजतोत्सव के सुअवसर पर भावी अध्यापकों को कर्तव्यनिष्ठता के साथ कार्य करने एवं राष्ट्रीय/राज्यीय पर्व एवं लोक पर्व संबंधित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु सभी को प्रेरित किया अंत धन्यवाद ज्ञापन एवं सामुहिक शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *