• Sun. Dec 22nd, 2024

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 लोगों की मौत,

ByRUPESH SHARMA

May 16, 2023

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में मंगलवार (16 मई) को एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं. पुलिस ने ये जानकारी दी. ये धमाका एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. विस्फोट के बाद घटनास्थल से धुएं का गुबार देखा गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एगरा ब्लास्ट की एनआईए जांच की मांग की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में ये फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया.

उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए. विस्फोट एक मकान के अंदर हुआ जहां पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी. इस मामले में जांच की जा रही है. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. पिछले महीने फैक्ट्री में छापा मारा गया था और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के बावजूद यहां पटाखे बनाए जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *