मैनपुरी में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी पर डीजल डालकर जिंदा जला दिया। किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला पजावा का है।
यहां राजेश कुमार लोधी राजपूत की 15 साल की बेटी कुमारी शिल्पी को जलाकर मार डाला गया। इस घटना को गांव के ही राजवीर सिंह लोधी के 22 साल के बेटे अंकित ने अंजाम दिया। परिजनों के मानें, तो वह शिल्पी से छेड़छाड़ करता था। इसका विरोध करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया।