• Wed. Dec 18th, 2024

इस बार जालौन में दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर।

ByRUPESH SHARMA

May 14, 2023

जालौन जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सिपाही भेदजीत हत्याकांड में फरार बदमाशों की आज दोपहर पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया. वहीं एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मुठभेड़ में उरई इंस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि अभी चार दिन पहले बीती 10 मई को इन बदमाशों ने ऑन ड्यूटी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिपाही की हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिले के एसपी से लेकर आला अधिकारी तक ने घटनास्थल पहुंचकर मौका-मुआयना किया था. आला अधिकारियों ने एसपी को जल्द से जल्द बदमाशों की तलाश करने को कहा था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *