• Thu. Dec 19th, 2024

शाइस्ता परवीन पहले माफिया बनी अब हिस्ट्रीशीटर भी करार दी गई।

ByRUPESH SHARMA

May 11, 2023

 

माफिया करार दिए जाने के बाद शाइस्ता परवीन की अब हिस्ट्रीशीट खोले जाने की है तैयारी,

माफिया के साथ ही अब हिस्ट्रीशीटर भी बनेंगी शाइस्ता परवीन,

प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में खोली जाएगी शाइस्ता परवीन की हिस्ट्रीशीट,

आधा दर्जन आपराधिक मुकदमों के आधार पर शाइस्ता परवीन की खुलेगी हिस्ट्रीशीट,

शाइस्ता परवीन के खिलाफ कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,

इसमें उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या के साथ ही बेटे अली का फर्जी आधार कार्ड बनवाने, तथ्यों को छुपाकर असलहे का लाइसेंस लेने और अवैध असलहा रखने जैसे गंभीर मामलों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,

पुलिस का मानना है कि शाइस्ता परवीन आदतन अपराधी है,

खुल्दाबाद थाने में ही शाइस्ता परवीन के पति अतीक अहमद की भी हिस्ट्रीशीटर खोली गई थी,

अतीक अहमद की हिस्ट्रीशीट का नंबर 53 A था,

हिस्ट्रीशीटर बनने के बाद अग्रिम जमानत पाने व भविष्य में आपराधिक मामलों में जमानत पाने में मुश्किल आएगी,

उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी हैं,

उस पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित है,

प्रयागराज पुलिस ने 2 मई को धूमनगंज थाने में दर्ज एक एफआईआर में शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *