सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर।
भगोड़े अमृत पाल ने सरेंडर से पहले रखी है तीन शर्ते
पहली। मुझे पंजाब की जेल में रखा जाए अन्य किसी राज्य की जेल में नही।
दूसरी। मेरी गिरफ्तारी को सरेंडर दिखाया जाए ना की गिरफ्तारी।
तीसरी। जेल में मेरे साथ किसी प्रकार की मार पीट नही होनी चाहिए।
अकाल तख्त के ग्रंथियों ने की है पंजाब पुलिस और अमृत पाल के बीच मध्यस्ता।
आज ही सरेंडर कर देगा अमृत पाल सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर।