• Wed. Dec 18th, 2024

भगोड़े अमृत पाल को होशियारपुर पुलिस ने घेर लिया है ?

ByRUPESH SHARMA

Mar 29, 2023

खालिस्तानी अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी तक पंजाब पुलिस के हाथ में नहीं आया है। राज्य की पुलिस 18 मार्च से अमृतपाल को ट्रैक तो कर रही है लेकिन अभी तक पकड़ नहीं पाई है। इस बीच राज्य सरकार ने अमृतपाल केस से जुड़े 8 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार इन अधिकारियों का तबादला कर बड़ा संकेत देना चाह रही है। इस बीच, ऐसी खबरें हैं कि अमृतपाल के होशियारपुर जिले में होने की खबरें मिली है। पंजाब पुलिस के जवान इस वक्त बीबी पंडोरी गांव में तलाशी अभियान चला रही है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल अपने साथी पपलप्रीत सिंह के साथ इसी इलाके में छिपा है।

बीबी पंडोरी गांव को पुलिस ने घेरा

बताया जा रहा है कि एक इनोवा कार से भाग रहे अमृतपाल सिंह को होशियारपुर में पुलिस ने घेर लिया था लेकिन वह नाके पर कूदकर भाग गया था। पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट को एक इनोवा गाड़ी (PB 10 CK 0527) में अमृतपाल के छिपे होने का अंदेशा था। पुलिस गांव के एक-एक घर की तलाशी में जुटी हुई है। होशियारपुर के एसएसपी और एडीजीपी भी गांव में पहुंच गए हैं।

8 अधिकारियों के ट्रांसफर

पंजाब सरकार ने अमृतपाल से जुड़े 8 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, वत्सल गुप्ता जैसे बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार अभी और कुछ तबादले कर सकती है।

गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने दावा किया था कि वह अमृतपाल सिंह के बेहद नजदीक पहुंच गई है। पिछले करीब 11 दिन के दौरान अमृतपाल सिंह की कई तस्वीरें सामने आई है। कभी वह बाइक पर भागता दिख रहा है तो कभी ब्रेजा कार में दिख रहा है। अमृतपाल के भागने पर राज्य की भगवंत मान सरकार पर विपक्षी दलों ने जमकर आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *