विश्व के सभी सनातनी हिंदुओं के लिए PoK स्थित शारदा पीठ के दर्शन व पूजा के दर्शन के लिए शीघ्र एक सुरक्षित कॉरीडोर और कश्मीर में शक्ति पीठ सर्किट बनाया जाए- महर्षि केशवानंद
नई दिल्ली, 9-मई-2024, “इंटरनेशनल आदि शंकराचार्य रिसर्च एंड अवेयरनेस फाउंडेशन” ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए पाक-अधिकृत कश्मीर स्थित शारदा पीठ के दर्शन व पूजन का मार्ग प्रशस्त करें । फाउंडेशन के प्रमुख महर्षि केशवानंद ने कहा है कि कश्मीर का माँ शारदा पीठ हिंदू संस्कृति की एक बड़ी धरोहर है। वर्तमान समय में यह पाक-अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद जिले की नीलम घाटी में कृष्ण गंगा व मधुमति नदी के संगम पर अवस्थित है। माँ शारदा का यह शक्तिपीठ देवासुर संग्राम और अमृत मंथन से जुड़ा हुआ है। इसके बिना हिंदुओं की धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा अधूरी है।
भारत के चारो शंकराचार्य वैदिक परंपरा के इस शक्ति पीठ से शताब्दियों से प्रेरणा पाते रहे थे। किंतु 1947 में कश्मीर पर पाकिस्तानी आक्रमण के बाद स्थिति बदल गई। आतातायियों ने इस पवित्र स्थान को क्षति पहुंचाई और हिंदू गौरव के इस केंद्र पर सनातनियों का प्रवेश स्थायी रूप से वर्जित हो गया।
महर्षि केशवानंद ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के कालखंड में पाकिस्तान नियंत्रण वाले कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों के आवागमन की व्यवस्था की गई। गुरू नानकदेव के जन्मस्थान के दर्शन के लिए करतार साहब कॉरिडोर का निर्माण हुआ। किंतु मां शारदा पीठ की सुध किसी ने नहीं ली।
हमारी मांग है कि आगे जो भी राजनीतिक पार्टी सत्ता में आती है वह हिंदुओं से वादा करें कि शारदा पीठ के दर्शन के लिए हर संभव प्रयास और अनुकूल परिणाम प्राप्त करेगी।
12–मई–2024, आदि शंकराचार्य जी की 2531वीं जयंती का उत्सव “महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम”, सेक्टर 22 रोहिणी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है । हमारे विशेष अतिथि-गण आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी, उदासीन अखाड़े के मुख्य महंत दुर्गादास जी, महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी, पंच गौड़ पीठाधीश्वर आचार्य रमेश चंद्र जी, वेदांताचार्य स्वामी हंस दास जी, विश्व हिंदू पीठाध्यक्ष आचार्य मदन जी, जगद्गुरु शंकराचार्य आश्रम से अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु स्वामी श्री देव आदित्य आनंद सरस्वती जी, अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक ओलंपियाड के श्री भाई जी, श्री मां कालका मंदिर से साध्वी डॉ सुधा भारद्वाज धर्म सभा में भाग लेंगे। इस धर्म-सभा में सभी धर्माचार्य भी शारदा पीठ कॉरिडोर खोलने की मांग रखेंगे
कश्मीर के प्रमुख शक्ति मंदिरों, शारिका देवी, राज्ञा देवी क्षीर भवानी, बाला देवी आदि और शारदा पीठ के निकट LOC क्षेत्र तक एक शक्ति सर्किट का निर्माण किया जाए यह भी हमारी मांग है।