नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है. इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए विभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है.