नूंह में भड़की हिंसा के बाद से हरियाणा पुलिस लगातार एक्शन में नजर आ रही है। गुरुवार 10 अगस्त को नूंह हिंसा के दो आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुठभेड़ के बाद हरियाणा पुलिस ने मुनसैद और सैकुल को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सैकुल के पैर में गोली लगी है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा, एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है।
अपराध शाखा निरीक्षक संदीर मोर के नेतृत्व में गठित टीम की गुरुवार सुबह नूंह हिंसा के मामले में शामिल आरोपी मुनसैद और सैकुल से तावडू के सिलखो गांव की पहाड़ी के नजदीक मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया