हरियाणा के गुड़गांव में m3m बिल्डर के संचालकों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है विगत दिनों एक महिला कर्मचारियों ने m3m के वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत सोहेल राणा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था तब कंपनी के उच्च अधिकारियों ने अपनी छवि को साफ सुथरा रखने के लिए सोहेल राणा को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। सूत्रों के हवाले से खबर लगी है कि सोहेल राणा ने उच्च अधिकारियों और मालिकों को अपना मुंह खोलने की धमकी दी है जिसका असर दिखाई भी पड़ने लगा है कंपनी की बीना बंसल ने दोबारा से सोहेल राणा को उसी पद पर ज्वॉइन करवा दिया है। सोहेल राणा के ज्वॉइन करने की खबर जेसे ही हरियाणा महिला आयोग को भी लगी जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए आयोग ने तुरंत कार्यवाई करते हुए कंपनी के चेयरमैन वा एम डी पंकज बंसल को तत्काल आयोग के सम्मुख पेश होने का फरमान नोटिस के माध्यम से भिजवा दिया है।
वही दूसरी और बात करे एम3एम कंपनी के अंदरूनी हालातो की तो वहा पर कुछ भी सही नही चल रहा है। कंपनी में अनेक महिला कर्मचारी अपने ऊपर हो रहे शोषण की आवाज उठाने का मन बना चुकी है।विद्रोह की इस आवाज की सूचना जब उच्च अधिकारियों को लगी तो उन्होंने कई महिला कर्मचारियों को हटाने की धमकी दी और कुछ को निकाल भी दिया है। और अधिकारियों ने हिदायत दी है की जो भी कंपनी का कर्मचारी इन महिला कर्मचारी का सहयोग करता हुआ पाया जाता है तो कंपनी का मेजमेंट ऐसे कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाई करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगा।
आई बी एन 7 डॉट कॉम को सूत्रों के हवाले से खबर लगी है जिन महिला कर्मचारियों को निकाला गया है और जिन्हे नोटिस दिया गया है वह सभी महिला कर्मचारी महिला आयोग का जल्द रुख करने वाले है और एम3एम में जो भी गलत कार्य चल रहे है उनकी विस्तृत जानकारी महिला आयोग के सम्मुख रखने का मन बना चुके है।
आई बी एन 7 डॉट कॉम ने जब एम3 एम के उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कई बड़े अधिकारियों ने पहले तो फोन नहीं उठाया लेकिन एक दो ने फोन उठा कर यह जानकारी अवश्य दी की सोहेल राणा को कंपनी ने ज्वॉइन करवाया है और कंपनी का लीगल विभाग इस पूरे प्रकरण को देख रहा है और वो ही इसका सही से जवाब देने के अधिकारी है।