साहिबाबाद (Sahibabad) के शालीमार गार्डन थाना के अंतर्गत बीते दिनों एक लूट की घटना सामने आई थी. इस घटना में अब डीसीपी ने दो पर एक्शन लिया हैगाजियाबाद (Ghaziabad) की एक घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) फिर से सवालों के घेरे में है. यहां साहिबाबाद (Sahibabad) के शालीमार गार्डन थाना अंतर्गत डीएलएफ चौक पर एक चोरी की घटना सामने आई थी. इस घटना में दिल्ली (Delhi) के दो चोरों से तीन लाख 60 हजार रुपए की लूट हुई थी. इस लूट की घटना को मुख्य आरक्षी धीरज चतुर्वेदी और आरक्षी इंद्रजीत ने अंजाम दिया था. अब डीसीपी ट्रांस हिंडन ने एक्शन लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
लूट की घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों से शनिवार को पूछताछ हुई और उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पूछताछ के बाद पुलिसकर्मियों के पास से 15 हजार रुपए बरामद किए गए. इसके अलावा आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना की जांच भी पुलिस कर रही है. एसीपी सूर्यबली मौर्य ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है.
एसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण इन्हें पकड़ लिया गया. उन्हें पड़ने के बाद पूछताछ की गई और फिर जेल भेज दिया गया. हम इस जांच को जारी रखेंगे, जांच के दौरान हम बाकी पैसे को भी बरामद करने की कोशिश करेंगे. इस पूरे मामले की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.
शनिवार को ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है. आरोपियों के ओर से कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई थी. हालांकि कोर्ट ने आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. बता दें कि इस घटना की इलाके में काफी चर्चा है. लोग फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.