मेरठ से सटे सरधना में शाम को पुलिस स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से थाने में में खड़े दर्जनों वाहन जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।मेरठ सरधना थाने में देर शाम भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वहां पर खड़े वाहन भी आग की चपेट में आ गए। जिससे कई वाहनों में तेज धमाके भी हुए। आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलकर आ गएसूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि आग लगातार बढ़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं है। जिस तरीके से आग लगी है उससे आशंका जताई जा रही है कि थाने में रखा रिकॉर्ड भी जल गया।कुछ वाहनों को वहां से हटा दिया गया था, लेकिन अलग-अलग मामलों में पकड़े गए वाहन नहीं हटाए जा सके, जो आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर राख हो गए।