उत्तराखंड में देर रात से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। चमोली में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद हो गए है। रविवार को देहरादून समेत गढ़वाल मंडल के चार जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।चमोली प्रशासन ने आपदा के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग से मलबा हटाने को लेकर लापरवाही एनएच आइडीसीएल की निर्माणदायी संस्था एनकेजी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।