• Sat. Dec 21st, 2024

पहाड़ के बोल्डरो,मलबे ने लिया तीर्थ यात्रियों को अपनी चपेट में कई यात्रियों की मौत।

ByRUPESH SHARMA

Jul 11, 2023

उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर लौट रहे तीर्थ यात्रियों के वाहनों के ऊपर सुनगर के पास पहाड़ियों से बोल्डर गिरे. इसमें तीन यात्री वाहन मलबे में फंस गए. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कुछ यात्रियों को देर रात ही निकाल लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मारे गए सभी यात्री मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं, जो उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे.उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में सोमवार की रात ये हादसा हुआ है. कई यात्रियों का देर रात रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन देर रात तक बड़े-बड़े बोल्डर गिरते रहे और रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया. इस हादसे में चार तीर्थ यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में बारिश की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं. वहां बारिश लगातार जारी है. कई लोग वाहन खड़ाकर हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *