• Fri. Dec 20th, 2024

उत्तराखंड में चक्रवाती तूफान का अलर्ट फिर बदलेगा मौसम ।

ByRUPESH SHARMA

May 21, 2023

उत्तराखंड में मौसम विभाग में चक्रवाती तूफान को लेक चेतावनी जारी की है। इसके बाद यूपीसीएल ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसल कर दी है, ताकि बिजली सप्लाई बाधित न हो। हाल में आए तूफान से प्रदेश में कई जगह बिजली लाइन टूट गई हैं। दूसरी तरफ चारधाम यात्रियों के लिए मौसम पर अपडेट आई है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 22 से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस चेतावनी के बाद उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन (यूपीसीएल) ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। 27 मई तक सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों में तैनात रहने के निर्देश उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी किए गए हैं। प्रदेश में मौसम विभाग के जरिए खराब मौसम की चेतावनी लगातार दी जा रही है। बीती 18 मई को आई जबरदस्त आंधी और बारिश के कारण उत्तराखंड में पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली की लाइनें टूट गई थी और कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। आंधी से हुए नुकसान के बीच शुक्रवार तक यूपीसीएल ने अधिकांश स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *