उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. जहां मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है तो दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक मौमस खराब रहने की आशंका जताई है.
उत्तरकाशी जिले के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली. तेज बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा. जिस कारण हाईवे बंद हो गया. इस बारिश ने चारधाम यात्रा की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. बरसात के दौरान सभी स्लीप जोन पर जेसीबी तैनात के निर्देश थे, लेकिन आज किसाला के पास हाईवे बंद होने के करीब एक घंटे बाद मशीनरी मौके पर पहुंची.