• Wed. Dec 18th, 2024

प्रदेश सरकार जल्द ही पंचायतों को मजबूत करने की कवायद शुरू,विभागीय स्तर पर रोडमैप भी तैयार….

ByADMIN

Feb 19, 2023
ibn7 network

प्रदेश सरकार जल्द ही पंचायतों को मजबूत करने की कवायद शुरू करने जा रही है जिसको लेकर विभागीय स्तर पर रोडमैप भी तैयार हो रहा है। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार पंचायतों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसके तहत सरकार पंचायतों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार पंचायतों में पॉलीहाउस और एक्वाफार्मिंग को भी शुरू करने जा रही हैं।

 

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पंचायतों को मजबूत करने के लिए अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने 132 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड को दी है जिससे उत्तराखंड में पंचायत भवनों का निर्माण भी कराया जाएगा। महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में मिनी सचिवालय का निर्माण भी करा रही है जिससे पंचायतों से जुड़े दस्तावेजों को संभाल के रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *