• Wed. Dec 18th, 2024

माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर कांटो भरा सफर करना पड़ेगा लाया जाएगा प्रयाग राज

ByRUPESH SHARMA

Apr 10, 2023

संपादक। रूपेश शर्मा

प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में मुख्य आरोपी अतीक अहमद (Atique Ahmed)और अशरफ (ashraf) से पूछताछ के लिए पुलिस को रिमांड मिल सकती है। बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ को एक बार फिर प्रयागराज लाया जायेगा। उमेश पाल हत्याकांड मामले में सीजेएम इलाहाबाद द्वारा जारी वारंट -बी का तामिला विवेचक द्वारा साबरमती जेल और बरेली जेल प्रशासन को कराया जा चुका है। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में निरुद्ध खालिद अजीम उर्फ अशरफ को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।

सेंट्रल जेल नैनी में व्यवस्था हुई चाक चौबंद

प्रयागराज में सेंट्रल जेल नैनी की व्यवस्था नए सिरे से चाक चौबंद की गई है। नए जेल अधीक्षक की पोस्टिंग के साथ ही पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी ने जेल पर विशेष फोकस किया है। पिछले सप्ताह दो बार औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पूरे जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी भी कराई गई है। जेल के बाहर पुलिस अब लगातार नजर रखेगी।इसके लिए अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं।

सेंट्रल जेल नैनी में रहेंगे अतीक व अशरफ

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी व सेंट्रल जेल नैनी प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी है। कोर्ट द्वारा जारी वारंट बी के तहत अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज लाया जाता है तो कोर्ट में पेश करने और पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद भी दोनों को सुरक्षित अलग-अलग बैरक आइसोलेट किया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सेंट्रल जेल नैनी लाने की अनुमति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट भी गयी है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही अतीक अहमद को साबरमती जेल में शिफ्ट किया गया था। सम्भवतः सुप्रीम कोर्ट की सहमति सरकार को मिल चुकी है।

फिर करना होगा कांटों भरा सफर

पूर्वांचल के बाहुबली माफिया अतीक अहमद साबरमती टू प्रयागराज व अशरफ बरेली टू प्रयागराज की प्रिजन जर्नी पर फिर से निकाले जा सकते हैं। इस सप्ताह में कभी भी प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल पहुंच सकती है। अतीक अहमद के लिए अचानक फिर से प्रयागराज आना बहुत मुश्किल भरा सफर होगा।अतीक अहमद को मौत का वही खौफ फिर से हावी हो सकता है। जिससे बचकर वह सकुशल प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी पहुंचे थे। वहीं अशरफ की पत्नी व अन्य परिजन की चिंता बढ़ गयी है।

सीजेएम कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड मामले के विवेचक को आदेशित किया कि वह अभियुक्त अशरफ पर वारंट बी का तामिला सुनिश्चित कराते हुए उसे केंद्रीय कारागार / जिला कारागार बरेली से अपनी अभिरक्षा में उसकी संपूर्ण सुरक्षा करते हुए लेकर आये।अशरफ की सुरक्षा में लगे सुरक्षा सिपाही बॉडी वार्मिंग कैमरे से लैस हो। इतना ही नहीं जिस वाहन से अभियुक्त को लाया जाए उसकी हर 400 किलोमीटर पर तकनीकी टेस्टिंग भी करवाये। सीजेएम कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा कि अभियुक्त खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साथ पुलिस बरेली जेल से प्रयागराज लाने में उसके साथ अमानवीय व्यवहार या किसी तरह की प्रताड़ना भी न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *