• Sat. Dec 21st, 2024

उमेश पाल की हत्या के वक्त अतीक अहमद के लड़के का मोबाइल और एटीएम कौन इस्तेमाल एक रहा था।

ByRUPESH SHARMA

Apr 5, 2023

संपादक   डॉक्टर रूपेश शर्मा

 

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी खबर,

एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के दो मददगारों को हिरासत में लिया,

हैदराबाद से हिरासत में लिए गए दो युवक,

इनमें से एक युवक असद अहमद का करीबी दोस्त है,

उमेश पाल शूटआउट के दिन यही दोस्त लखनऊ में असद अहमद का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था,

इसने असद के मोबाइल फोन से तमाम लोगों से बातचीत की थी,

इसके अलावा असद के एटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल किया था,

असद के कार्ड से एटीएम बूथ से पैसे निकाले थे,

इसके अलावा एक कैफे शॉप पर जाकर वहां भी कार्ड से पेमेंट किया था,

वारदात के दिन असद की मौजूदगी लखनऊ में दिखाने के लिए दोस्त ने मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया था,

वारदात के बाद असद का मोबाइल फोन उसके फ्लैट में छोड़ दिया गया था,

वारदात के बाद यह युवक लखनऊ के इंपीरियल कॉलेज के नजदीक वारदात में शामिल एक शूटर से भी मिला था,

अतीक अहमद के बेटे असद की वारदात के बाद भी की थी मदद,

मामले का खुलासा होने पर असद का यह दोस्त अपने भाई के साथ है लगातार ठिकाने बदल रहा था,

पिछले कुछ दिनों से यह हैदराबाद में एक जगह छुपा हुआ था,

एसटीएफ ने असद के मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले युवक और उसके भाई को हैदराबाद से हिरासत में लिया है,

2 से 3 दिन पहले ही हिरासत में लिए गए थे दोनों युवक,

एसटीएफ की टीम इन दोनों युवकों से कर रही है पूछताछ,

जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर इन्हें जेल भी भेजा जा सकता है,

दोनों युवकों से पूछताछ में जांच एजेंसियों को मिल रहे हैं अहम सुराग,

एसटीएफ इसे मान रही है बड़ी कामयाबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *