• Thu. Dec 19th, 2024

ममता बनर्जी के बिगड़े बोल रामनवमी पर दे दी हिंदुओ को चेतावनी जाने क्या है पूरा मामला

ByRUPESH SHARMA

Mar 30, 2023

रमजान चल रहा है और आज रामनवमी भी है। रामनवमी पर जुलूस निकालने की परंपरा रही है। इस बार पश्चिम बंगाल में जोरदार जुलूस निकाले जा रहा है। इसकी तैयारियां भांपकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कान खड़े हो गए। उन्होंने किसी पार्टी या नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों में ही बीजेपी को चेतावनी दे डाली। ममता ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में रामनवमी का जुलूस (Ram Navami Procession In Muslim Areas) गया और वहां हंगामा हुआ तो कानूनी-कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैं रामनवमी जुलूस नहीं रोकूंगी लेकिन याद रखना, हम भी मार्च करेंगे, आप भी। रमजान का महीना भी चल रहा है। अगर तुम किसी मुस्लिम इलाके में जाकर हमला करते हो तो याद रखना, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ यह जरूर है कि पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेतृत्व ने पूरे प्रदेश में निकलने वाले जुलूसों में अपने स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं को हिस्सा लेने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने पूरे प्रदेश से आज 1 करोड़ लोगों को सड़क पर उतारने की अपील की है।शायद यह एक वजह हो सकता है, लेकिन ममता के बयान से ऐसा मेसेज जा रहा है कि रामनवमी जुलूस में शामिल श्रद्धालु मुसलमानों पर हमले करते हैं, उन्हें इसका पूरा विश्वास है।

ममता की चेतावनी जान लीजिए

प. बंगाल की सीएम ने कहा, ‘एक गुंडा कह रहा है, टीवी पर रिकॉर्ड है, रामनवमी के दिन जो शस्त्र मिलेगा, लेकर निकलूंगा। देखती हूं कौन क्या कर सकता है। अरे, तुम्हारे पास जो भी हथियार है ले लो। मैं रामनवमी जुलूस नहीं रोकूंगी, लेकिन याद रखना- हम भी मार्च करेंगे, आप भी। रमजान का महीना भी चल रहा है। अगर तुम किसी मुस्लिम इलाके में जाकर हमला करते हो तो याद रखना, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने आगे कहा कि जुलूस और सभाएं करने का अधिकार सभी को है, लेकिन हंगामा करने का अधिकार किसी को नहीं है। ममता ने सख्त लहजे में कहा, ‘रामनवमी की पूजा शांति से करो, रामनवमी मनाओ लेकिन रमजान के महीने का पालन करो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *