आज से मौसम में एक बार फिर से बदलाव आएगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी 3 दिन तक आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बन रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अब एक बार फिर देश के कई इलाकों में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ सकता है. 30 मार्च की रात से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में नजर आएगा. इसका असर राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ से लेकर पश्चिम बंगाल तक देखने को मिल सकता है।
विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत के जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 30 मार्च से 1 अप्रैल के दौरान छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और आंधी आने की संभावना है. आईएमडी ने 30 और 31 मार्च को इन राज्यों में कई जगह ओले गिरने की भी चेतावनी दी है.