दुनिया में खारे पानी के मगरमच्छों की सबसे बड़ी आबादी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाके में है.मगरमच्छों की बढ़ती तादात के चलते अब उन्हें सरकार ने मारने का फैसला लिया है, फैसला लेने का मुख्या कारन मगरमच्छो के लोगो पर हमले भी है.
कभी एक समय इसी ऑस्ट्रेलिया ने मगरमच्छों को बचाने का अभियान चलाया था की ताकि मगरमच्छों की प्रजाति विलुप्त होने से बच सके