• Thu. Jul 25th, 2024

इजराइल के हमले में भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी की मौत।

ByRUPESH SHARMA

May 15, 2024

इजरायल ने गाजा के मिस्र सीमा पर स्थित शहर रफाह में हमला कर दिया। इस हमले में एक पूर्व भारतीय अधिकारी की मौत हो गई। बताया गया कि भारतीय सेना से रिटायर्ड वैभव अनिल काले रफाह के यूरोपियन हास्पिटल में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सुरक्षा कार्यों के लिए तैनात थे। वे संयुक्त राष्ट्र के ही वाहन में सवार थे, इस दौरान इजराइली हमले में उनकी मौत हो गई।

यूएन महासचिव ने जताया शोक

वैभव अनिल काले की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इजराइल के हमले की भी निंदा करते हुए काले के निधन पर शोक जताया है।

 

कर्नल के पद पर थे तैनात

46 वर्षीय काले भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात थे, उन्होंने 2022 में सेवा से रिटायरमेंट ले लिया था और तीन सप्ताह पूर्व संयुक्त राष्ट्र में सिक्योरिटी कोआर्डिनेशन ऑफिसर के रूप में कार्य शुरू किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *