• Sat. Dec 21st, 2024

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को अपनी शिष्या से दुष्कर्म के मुकदमे में क्या आया फैसला।

ByRUPESH SHARMA

Feb 1, 2024

स्लग पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद दुष्कर्म के मामले में बरी

 

 

शाहजहांपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को अपनी शिष्या से दुष्कर्म के मुकदमे में बरी कर दिया है। आपको बता दे 13 वर्ष पहले 2011 में शाहजहांपुर के पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर उनकी शिष्या साध्वी चिदर्पिता ने  दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इस मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ था। पूरा मामला एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल पर था। 13 साल पुराने इस मामले में अब शाहजहांपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद को बरी कर दिया है। शासकीय अधिवक्ता का कहना है कि इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ साक्षय के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया है । गौरतलब है कि 2019 में भी स्वामी चिन्मयानंद के लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में भी स्वामी चिन्मयानंद बरी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *