बुलंदशहर से बड़ी खबर है। यहां 4 बदमाशों ने कार में केक काट रहे प्रेमी-प्रेमिका पर फायरिंग कर दी। इसमें दोनों को गोली लग गई। जख्मी होने के बाद भी प्रेमी ने तुरंत कार का गेट लॉक किया। फिर कार दौड़ा दी। आरोपी भी पीछे-पीछे कार से आने लगे। यह देखकर लड़के ने पिता और चाचा का फोन किया।
उसने बताया कि चार बदमाश मेरे पीछे पड़े हैं, वह मुझे मार देंगे, मैं गांव की तरफ आ रहा हूं ,इसके बाद पिता और चाचा अपने लाइसेंसी असलाह लेकर मौके की ओर दौड़ पड़े,रास्ते में उन्होंने हमलावरों पर अपनी राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी,इसमें चार हमलावर में से दो को गोली लग गई,