EPFO Jobs 2023: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद बढ़ियां खबर है. ईपीएफओ ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में हजारों पद पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभियान के लिए अप्लाई करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अप्रैल तय की गई है.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए EPFO में कुल 2859 पद भरे जाएंगे. जिनमें सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 और स्टेनोग्राफर के 185 पद शामिल हैं. भर्ती अभियान के तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ग्रेजुएट होने चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग करना भी आना चाहिए. वहीं, स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदक को 12वीं पास होने के साथ 80 शब्द प्रति मिनट का डिक्टेशन व अन्य योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट के जरिए होगा. स्टेनोग्राफर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की जगह स्टेनो स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.
इतना मिलेगा वेतन
भर्ती अभियान के तहत सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक वेतन मिलेगा. जबकि स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती अभियान के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.