• Sun. Dec 22nd, 2024

सरकार का बड़ा फैसला, स्कूली वैन में CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य,

ByRUPESH SHARMA

Jan 2, 2024

उत्तर प्रदेश के ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे स्कूल वैन से जाते हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, स्कूली बच्चों के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा फैसला लिया है। अब स्कूल से बच्चों को लाने वाली वैन में CCTV कैमरे लगेंगे।

प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू ने सोमवार (01 जनवरी) को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, तीन महीने के भीतर सभी स्कूली वैन मालिकों को CCTV लगाना अनिवार्य होगा।

दरअसल, स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया जा रहा है। जिसके तहत अब हर स्कूली वैन में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। इन्हें लगवाने के लिए वाहन मालिकों और स्कूल संचालकों को 90 दिन का समय समय दिया गया है। नियम के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यूपी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वर लू (UP Transport Department Principal Secretary L Venkateshwar Lu) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *