उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुछ जिलों में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. 30 दिसंबर तक इन जिलों में कोहरे का असर रहने वाला है.
इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. अगर आप भी इन क्षेत्रों में जा रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग की चेतावनी जरूर पढ़ें.
उत्तराखंड में अभी लोगों को ठंड और कोहरे से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 3 दिसंबर से पांच पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बराबरी की आशंका जताई गई थी. वहीं,
दो दिनों तक घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में 2 दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक इन जिलों में घना कोहरा रहने वाला है. इसको लेकर मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया. अगले 2 दिनों तक इन जिलों में घना कोहरा छाया रहने वाला है.
कोहरे के साथ बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग की ओर से एडवाइरी की गई है कि अगर आप उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो मौसम विभाग की चेतावनी को देखकर ही आएं क्योंकि मौसम विभाग ने कई जिलों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है तो वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हरिद्वार और उधम सिंह नगर को लेकर घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है. इन दोनों जिलों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी
इधर उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. ठंड के साथ ही अब कोहरा लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. सुबह से लेकर शाम तक आसमान में कोहरा छाया रहता है. घने कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सुबह के वक्त लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है.