• Sun. Dec 22nd, 2024

एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिलने से हड़कंप

ByRUPESH SHARMA

Dec 29, 2023

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी खबर से पूरे इलाके में खलबली मच गई. दरअसल, चित्रदुर्ग जिले में एक घर के भीतर एक ही परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक घर के भीतर पांच कंकाल के अवशेष पाए गए, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये सभी कंकाल एक ही परिवार के सदस्यों के हैं.

रिपोर्ट की मानें तो रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि परिवार पूरी तरह से एकांत जीवन जी रहा था और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा था. परिवार को आखिरी बार जुलाई 2019 के आसपास देखा गया था और तब से उनका घर बंद था. लगभग दो महीने पहले सुबह की सैर के दौरान स्थानीय लोगों ने देखा था कि घर का मुख्य दरवाजा जो लकड़ी का बना हुआ था टूटा हुआ था, बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी.

घटनास्थल की आगे की जांच से घर के अंदर कई बार तोड़फोड़ के संकेत मिले हैं. वारदात सामने आने के बाद जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, उन्हें एक कमरे में चार कंकाल (दो बिस्तर पर और दो फर्श पर) पड़े हुए मिले, जबकि एक अन्य कंकाल दूसरे कमरे में मिला. इस बीच देवेंगेरे से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर्स (एसओसीओ) को सबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *