माफिया मुख्तार अंसारी की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की अदालत में तीन मामलों में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पेशी हुई। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल में हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। उसने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल में आए एक सिपाही से खुद को खतरा बताया है। आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन उससे मिलकर उसकी हत्या करवा सकता है। मुख्तार अंसारी ने बैजनाथ महाविद्यालय, सरवां को विधायक निधि से लाखों रुपये दिए था। जांच में विद्यालय की खतौनी फर्जी पाई गई। इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित विद्यालय के प्रबंधक व अन्य आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया।
लिंक न जुड़ पाने के चलते नहीं हुई पेशी
इसके साथ ही अन्य मामले में शस्त्र लाइसेंस का मामला पंजीकृत होने के बाद सभी आरोपियों पर गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में साक्ष्य के लिए अगली तिथि 20 सितंबर नियत कर दी गई।