• Sun. Dec 22nd, 2024

जब धरती उगलने लगी हैंड ग्रेनेड आखिर कहा पर जाने।

ByRUPESH SHARMA

Sep 9, 2023

रिपोर्टर :-  दुर्गेश शर्मा हरदोई।

जब जमीन से सब्जी निकालते समय बच्चों को मिले हैंड ग्रेनेड जी हां हरदोई लोनार थाना क्षेत्र के नाउ नगला गांव में एक बाग में बच्चों को हैंड ग्रेनेड मिले, जिन्हें लेकर वह अपने घर पहुंचे तो परिजनों में हड़कंप पहुंच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस सहित क्षेत्राधिकार हरपालपुर ने मामले की जांच पड़ताल की।

बताया गया कि लोनार थाना क्षेत्र के नाउ नगला गांव में कुछ बच्चे बाग में धरती के फूल अर्थात मशरूम खोद रहे थे, जहां बच्चों को मिट्टी में दबे हैंड ग्रेनेड मिले। बच्चे उन्हें अपने घर ले गए, जब घर वालों ने देखा तो किसी ने लोनार पुलिस को मामले की जानकारी दी। क्षेत्राधिकार हरपालपुर  सहित लोनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है की यह हैंड ग्रेनेड मिट्टी में किसके द्वारा छुपाए गए थे। फिलहाल पूरी घटना से गांव सहित आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *