देश के कई राज्यों में हाल ही में H3N2 Influenza Virus को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एडवायजरी जारी की गई है क्योंकि इसके मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि इसके प्रसार को रोकने के लिए अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने तथा खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करने की जरूरत है. H3N2 Virus . H1N2 Virus .
देश के कई राज्यों में हाल ही में H3N2 Influenza Virus ( एच3एन2 इन्फ्यूएंजा वायरस ) को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर एडवायजरी जारी की गई है क्योंकि इसके मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. लेकिन यह जानना सभी के लिए जरूरी है कि सही सावधानी व सुरक्षा अपनाकर तथा जरूरत पड़ने पर सही इलाज व देखभाल से ज्यादातर मामलों में इस वायरस जनित संक्रमण का इलाज बहुत सरलता से हो जाता है. ऐसे में इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि इसके प्रसार को रोकने के लिए अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने तथा खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करने की जरूरत है.
रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस के कारण होने वाले संक्रमण में पीड़ित को शुरुआत में 2-3 दिनों तक तेज बुखार होता है. इसके अलावा पीड़ित में शरीर में दर्द, सिरदर्द, कंपकपी, नाक बहना, छींके आना, मतली-उल्टी, गले में दर्द-खराश-जलन , मांसपेशियों और शरीर में दर्द, कुछ मामलों में दस्त तथा लगातार दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खांसी जैसे लक्षण भी नजर आते हैं.*