ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय हाईकमीशन से तिरंगा उतारा: तोड़फोड़ की, अमृतपाल सिंह का पोस्टर लिए थे; भारत ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर तलब को तलब किया।
जब से भारत सरकार ने भगोड़े अमृत पाल पर शिकंजा कसना शुरू किया तब से बिट्रेन में बैठे इनके अकाओ के पेट में दर्द होना शुरू हो गया यह वही देश विरोधी ताकते है जो भारत में अमन नही चाहती इसलिए आज इन्होंने ब्रिटेन में भारत के हाई कमीशन पर जा कर तिरंगे का अपमान किया लेकिन भारतीय हाई कमीशन में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत भारतीय झंडे को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपियों को वहा से खदेड़ दिया।
भारत ने इस पूरी घटना क्रम की निंदा की है और बिटिश हाई कमिश्नर को तत्काल तलब किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की।