*बंद कमरे में हिंदू युवती से निकाह कर रहा था युवक, क्षेत्रीय लोगों ने पकड़ा*
आगरा। एक युवक एक हिन्दू युवती को गुमराह कर ग्वालियर से नोएडा ले गया। वह उसे निकाह के लिए शुक्रवार को आगरा लेकर आया था। बंद कमरे में उससे निकाह कर रहा था। पुलिस पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
साहिल आगरा के प्रकाश नगर का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह वह एक युवती को साथ लेकर अपने जान-पहचान वाले के घर आया था। यहीं चोरी छिपे उससे निकाह की तैयारी में था। इसके लिए वह मौलवी का इंतजार कर रहा था। निकाह से पहले युवती का धर्मांतरण भी करवाने वाला था। इस बीच मोहल्ले के लोगों को पता चला कि एक मुस्लिम युवक हिंदू युवती से शादी करने वाला है। लोगों ने इस बात की जानकारी एत्माद्दौला के पीला खार के पार्षद विजय वर्मा को दी। पार्षद मौके पर पहुंचे और पूछताछ की, तो पता चला कि हिंदू लड़की को मुस्लिम युवक भगाकर लाया है। पार्षद ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।