लखनऊ कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी में हुई है. इस गोली बारी में मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारे वकील के कपड़ों में आए थे. इस गोलीबारी में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. गंभीर रूप से घायल बच्ची अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है.